Prime Minister Narendra Modi has launched a mass movement today to protect against upcoming festivals, Corona epidemic in cold weather. Prime Minister Modi has started this campaign through a tweet. The campaign has been launched keeping in mind the upcoming festivals and winter season as well as other things including the market opened to get the economy back on track.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी त्योहारों, ठंड के मौसम में कोरोना महामारी से बचाव के लिए आज जन आंदोलन की शुरुआत की है. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट के जरिए इस अभियान की शुरुआत की है. यह अभियान आगामी त्योहारों और सर्दी के मौसम के साथ-साथ अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए खोले गए बाजार समेत अन्य चीजों को ध्यान में रखते हुए शुरू किया गया है।
#Coronavirus #Covid19 #PMModi